Kisan Andolan पर Narendra Singh Tomar बोले- भीड़ जमा करने से कानून नहीं बदलते | वनइंडिया हिंदी

2021-02-22 526


There is a deadlock between the government and farmers regarding the new agricultural laws. The farmers law is adamant on the demand for withdrawal The farmers are sitting on a dharna on the borders of Delhi. Meanwhile, Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar has given a big statement regarding the agitation of farmers. The Union Agriculture Minister said on Sunday that the gathering does not change the law. He said that the farmers union should tell what is against the farmers in these laws and the government is ready to amend them.


नए कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसानो के बीच गतिरोध जारी है. किसान कानून वापसी की मांग पर अड़े है. किसान दिल्ली की सीमाओं पर धरने पर बैठे हुए हैं. इस बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों के आदोलन को लेकर बड़ा बयान दिया है. केंद्रीय कृषि मंत्री ने रविवार को कहा कि भीड़ इकट्ठा करने से कानून नहीं बदलते. उन्होंने कहा कि किसान यूनियन बताएं कि इन कानूनों में किसानों के खिलाफ क्या है और सरकार उसमें संशोधन करने को तैयार है.

#FarmLaws #NarendraSinghTomar #KisanAndolan

Videos similaires